लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती के जन्म दिवस पर भाजपाइयों को दौडा-दौड़ाकर पीटने की धमकी देकर सुर्खियों में आए ठाकुरद्वारा से बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने अब भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम कर लाने वाले को 50 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। आपकी जानाकारी के लिए बता दें। भाजपा विधायक साधना सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ शनिवार को अभद्र टिप्पणी की थी।
बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव ने कहा है कि अगर साधना सिंह मायावती और देश की महिलाओं से माफी नहीं मांगती हैं तो हम देश भर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ मिलकर पैसा इकट्ठा करेंगे और उनका (साधना सिंह) सिर कलम कर लाने वाले व्यक्ति को 50 लाख का इनाम देंगे।
बीएसपी नेता का यह विवादित बयान उत्तर प्रदेश की मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था। कि बीएसपी सुप्रीमो ने लखनऊ गेस्ट हाउस कांड में शामिल पार्टी से हाथ मिलाकर नारी जाति को कलंकित किया है। उन्होंने कहा था कि मायावती ने सत्ता सुख के लिए अपने आत्मसम्मान का सौदा किया। साधना सिंह ने कहा था कि मायावती न नर लगती हैं, न नारी लगती हैं, बल्कि वो तो किन्नरों से भी बदतर हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बयान पर साधना सिंह को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। बता दें कि साधना सिंह ने टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ने पर एक प्रेस नोट जारी कर कहा था, ‘मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती की मदद की थी, उसे याद दिलाया जाए। अगर इन शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।’