1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Budget Session of Parliament Live : अदाणी मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी, संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Budget Session of Parliament Live : अदाणी मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी, संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Budget Session of Parliament Live : अदाणी समूह (Adani Group) पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के बाद घमासान जारी है। इस घमासान के बीच लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी। दोनों सदनों में सोमवार को भी विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच और प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Budget Session of Parliament Live : अदाणी समूह (Adani Group) पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के बाद घमासान जारी है। इस घमासान के बीच लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी। दोनों सदनों में सोमवार को भी विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच और प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

पढ़ें :- HP Political Crisis : सुक्खू कैबिनेट की बैठक, विधायक नंद लाल और मोहन लाल ब्राक्टा की बढ़ी सुरक्षा

अदाणी मुद्दे (Adani Issue) पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tiwari) ने कहा कि प्रश्न हमारे नियंत्रण वाले संगठन की विश्वसनीयता का है, इसलिए मैंने सेबी के अध्यक्ष को खत लिखा है और कहा कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही हैं या गलत उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने कहा कि जब भी राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है तो सबसे पहला काम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा करनी होती है। पहले आप धन्यवाद चर्चा करो फिर आपको जो चर्चा करनी है करो लेकिन आप सदन चलने ही नहीं देते और कहते हैं कि सरकार उत्तर नहीं देती। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tiwari)  ने अडानी मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary)  ने कहा कि ये सत्तारूढ़ पार्टी जो आज ज्ञान दे रही है, जब वे लोग विपक्ष में थे तो सदन को ठप्प करने में माहिर थे। इनके दिग्गज नेता अरूण जेटली और सुषमा स्वराज कहते थे कि सदन को ठप्प करना लोकतंत्र का हिस्सा है। हम मुद्दे पर बात कर रहे हैं, JPC पहले भी हो चुका है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि मुझे लगता है कि ममता बनर्जी और अदाणी के अच्छे रिश्ते हैं, क्योंकि बंगाल में ताजपुर नामक एक पोर्ट बन रहा है। अदाणी और मोदी जी के साथ ममता जी के रिश्ते में बदलाव आया है, इसलिए वे आजकल मोदी जी के खिलाफ भी कुछ नहीं बोलतीं।

पढ़ें :- सीएम सुक्खू , बोले- इस्तीफे की अफवाह वेबुनियाद , हिमाचल में पांच साल चलेगी कांग्रेस सरकार, कुछ भाजपा विधायक मेरे संपर्क में

‘आप को छोड़कर सभी विपक्षी दलों ने आज संसदीय बहस में भाग लेने का फैसला किया। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हम चर्चा चाहते हैं, हम JPC की मांग कर रहे हैं, ये घबरा क्यों रहे हैं। चर्चा से ये भाग रहे हैं हम नहीं। हम कोई बात उठाए उससे पहले ही कार्यवाही स्थगित हो जाती है। हमने 267 का नोटिस दिया है उसपर कोई चर्चा नहीं। क्या आपने सदन चलाने की कोशिश की? उन्होंने कहा कि इन्होंने HAL यूनिट नहीं बनाई, इससे पहले से हमारे पास HAL मैसूर में है। HAL 108 राफेल विमान बनाने के लिए तैयार था, लेकिन मोदी जी वे सभी रेडीमेड फ्रांस से ले आए। कर्नाटक में पंडित नेहरू के समय से इतने पब्लिक सेक्टर है, इन्होंने कोई नया जादू नहीं किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...