1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Budh Gochar 2023: बुध मेष राशि में इस दिन कर रहे हैं गोचर, इन 5 राशियों पर बरसेंगी लक्ष्मी, मिलेंगे शानदार मौके

Budh Gochar 2023: बुध मेष राशि में इस दिन कर रहे हैं गोचर, इन 5 राशियों पर बरसेंगी लक्ष्मी, मिलेंगे शानदार मौके

Mercury Transit 2023:  हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) का आरंभ हो जाने के बाद 9 ग्रहों में सबसे तेज चलने वाले बुध ग्रह (Mercury Planet) 31 मार्च को मेष राशि (Aries) में गोचर करने वाले हैं। यह गोचर दोपहर के 2 बजकर 44 मिनट पर होगा। बुध (Mercury) सभी जातकों के करियर और सीखने की क्षमता पर नियंत्रण रखते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mercury Transit 2023:  हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) का आरंभ हो जाने के बाद 9 ग्रहों में सबसे तेज चलने वाले बुध ग्रह (Mercury Planet) 31 मार्च को मेष राशि (Aries) में गोचर करने वाले हैं। यह गोचर दोपहर के 2 बजकर 44 मिनट पर होगा। बुध (Mercury) सभी जातकों के करियर और सीखने की क्षमता पर नियंत्रण रखते हैं। इस बार गोचर के प्रभाव से राशि चक्र की 5 राशियों को खास लाभ होने वाला है। इनकी कमाई में अचानक वृद्धि होगी और करियर में कई अप्रत्‍याशित मौके मिल सकते हैं। आइए देखते हैं कौन सी होंगी ये लकी राशियां।

पढ़ें :- Phoolon Ka Asar : मन की शक्तियाँ अपार हैं, इन फूलों का जीवन पर पड़ता है असर

मिथुन राशि पर प्रभाव

मिथुन राशि (Gemini) के लिए बुध का यह गोचर बहुत ही शुभ प्रभाव देने वाला होगा। यह गोचर आपकी राशि के 11वें भाव में होगा जो कि आर्थिक स्थिति, इच्‍छा और बड़े भाई-बहन और चाचा से संबंध रखता है। इस भाव में गोचर होने से आपको मेहनत का शुभ फल प्राप्‍त होगा। आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस गोचर के प्रभाव से आपको कमाई के दूसरे स्रोत भी इस बीच मिल सकते हैं। आप कोई संपत्ति की खरीद कर सकते हैं। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और दोस्‍तों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। उपाय के रूप में बुधवार को पन्‍ने की अंगूठी पहनें।

कर्क राशि पर प्रभाव

कर्क राशि (Cancer Zodiac Sign)वालों के जीवन में बुध गोचर के बहुत ही शुभ प्रभाव प्राप्‍त होने वाले हैं। आपको इस दौरान करियर में सफलता मिलेगी और आपको करियर में बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है और आप घर के लोगों या फिर किसी करीबी के साथ मिलकर अपना कोई बिजनस शुरू कर दें। इस दौरान आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको हर मामले में अपनी मां का पूरा सपॉर्ट मिलेगा और इस बीच आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। उपाय के रूप में हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

पढ़ें :- Pooja Paath Mein Aasan : पूजा पाठ में आसन का विशेष महत्व है, कार्य सिद्धि करने वाला होता है

सिंह राशि पर प्रभाव

सिंह राशि (Leo Sun Sign)वालों के लिए बुध गोचर आर्थिक समृद्धि में वृद्धि लेकर आया है। गोचर के वक्‍त यह आपके नवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह भाव धर्म, पिता, तीर्थ यात्रा और भाग्‍य को दर्शाता है। आप इस वक्‍त धन का संचय करने में सफल होंगे और इसके साथ ही आपको सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। धार्मिक गतिविधियों के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा। इसके साथ ही आप किसी तीर्थयात्रा पर जाने के बारे में भी सोच सकते हैं। इस बीच आपके खर्च बढ़ेंगे और राहत की बात यह है कि आपकी आय भी बढ़ेगी। उपाय के रूप में पिता को हरे रंग के वस्‍त्र उपहार में दें।

तुला राशि पर प्रभाव

तुला राशि (Libra) के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ प्रभाव देने वाला माना जा रहा है। सभी के साथ आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे और आपके जीवन में सफलता का दौर आरंभ होगा। जो लोग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं उनकी खोज पूरी हो सकती है। करियर में आपको नए और बेहतरीन मौके प्राप्‍त हो सकते हैं। इस वक्‍त किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई से एकदम सतर्क रहें। हालांकि इस बीच आपके स्वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आ सकती है। अगर पार्टनरशिप में कोई बिजनस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्‍त होगी। इस वक्‍त आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की और बेहतर आहार लेने के की जरूरत है। उपाय के रूप में बुधवार को मूंग की दाल जरूर खाएं।

मीन राशि पर प्रभाव

पढ़ें :- Chaturmas 2023 Start Date : इन चार महीनों में भगवान शिव धरती का कार्यभार संभालते हैं, होती है महादेव की विशेष पूजा अर्चना

मीन राशि (Pisces) वालों को पर बुध गोचर के प्रभाव से करियर में अप्रत्‍याशित सफलता हासिल हो सकती है। आपको ऐसे शानदार मौके मिल सकते हैं जो आपके जीवन में मील का पत्‍थर साबित हो सकते हैं। जो लोग प्रेम संबंध में हैं और विवाह की योजना बना रहे हैं उनके लिए भी यह वक्‍त सफलता देने वाला साबित हो सकता है। ससुराल पक्ष के लोगों का आपको साथ मिलेगा और आप कोई शानदार प्रॉपर्टी इस वक्‍त खरीद सकते हैं। उपाय के रूप में रोजाना तुलसी को जल दें और एक पत्‍ती का सेवन करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...