1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Buffaloes swimming pool bath video: स्विमिंग पूल में भैंसों ने किया शाही स्नान, वीडियो देख आप भी होंगे हैरान

Buffaloes swimming pool bath video: स्विमिंग पूल में भैंसों ने किया शाही स्नान, वीडियो देख आप भी होंगे हैरान

इन दिनों इंटरनेट पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल वीडियो में भैंसों का एक झुंड स्विमिंग पूल से होकर गुजरता नजर आ रहा है, लेकिन तभी कुछ भैंसे पूल में ही डुबकी लगा देती है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Buffaloes swimming pool bath video: इन दिनों इंटरनेट पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल वीडियो में भैंसों का एक झुंड स्विमिंग पूल से होकर गुजरता नजर आ रहा है, लेकिन तभी कुछ भैंसे पूल में ही डुबकी लगा देती है। गर्मी में भैंसे ठंडे पानी का लुत्फ उठाने लगी, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें वहां से उल्टे पैर भागना पड़ा।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव के बेटे का विवादित बयान,अब पुलिस आजम की भैंस नहीं पकड़ती, अतीक को मारती है गोली

वायरल वीडियो में कुछ भैंसों ने स्विमिंग पूल देखकर उसमें डुबकी लगा दी, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हैं। वीडियो देखकर लोगों को एक ही कहावत याद आ रही है- ‘गई भैंस पानी में।’ इस दौरान पूल का पानी देखकर भैंसों से रहा नहीं गया और एक के बाद कई भैसों ने उसमें डुबकी लगा दी।

पढ़ें :- ओ तेरी !! जब दुल्हन को लगी गर्मी, दोस्त ने निकाला गजब AC का जुगाड़...

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो इसेक्स का है, जहां सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई और अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये पूल एंडी और लेनेट स्मिथ का है, जो एक रिटायर्ड कपल हैं। भैंसों को पूल में जाता देख उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। पहले तो उनकी कॉल को सीरियस नहीं लिया गया, लेकिन फिर मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...