इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर शिकंजा कसता जा रहा है। आरिफ मसूद के कॉलेज पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाया है। ये कार्रवाई चार अवैध हिस्सों को लेकर की गई है। वहीं, विधायक के समर्थकों के द्वारा प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले भोपाल में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक बातें कहने पर मसूद के विरूद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, कांग्रेस विधायक का यह कॉलेज खानूगांव स्थित तालाब के कैचमेंट एरिया में बना है। प्रशासन ने इस कॉलेज के अवैध हिस्सों को तोड़ दिया है।
वहीं, इस कार्रवाई से पहले वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि विधायक पर यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर की गई है। वहीं, समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई को शिवराज सरकार की तानाशाही करार दिया। हालांकि, पुलिस बल की भारी तैनाती की वजह से जल्द ही उन्हें कार्रवाई वाली जगह से हटा दिया गया।