1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bundelkhand Expressway: आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर रही सरकार, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

Bundelkhand Expressway: आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर रही सरकार, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस—वे का उद्घाटन किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी आज बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से 296 KM लम्बे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो रहा है। यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस—वे का उद्घाटन किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी आज बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से 296 KM लम्बे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो रहा है। यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

वहीं, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने एक वीडियो को शेयर करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।

पढ़ें :- मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की बांदा डीएम को दी अर्जी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...