1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bundelkhand Expressway: उद्घाटन के पांचवे दिन ही धंसी एक्सप्रेव-वे की सड़क, अखिलेश यादव ने घेरा

Bundelkhand Expressway: उद्घाटन के पांचवे दिन ही धंसी एक्सप्रेव-वे की सड़क, अखिलेश यादव ने घेरा

मॉनसून की पहली बारिश में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हकीकत सामने आ गई। पांच दिन पहले ही पीएम मोदी ने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। दरअसल, बुधवार को तेज बारिश के बाद जालौन-छिरिया सलेमपुर के पास मिट्टी कटान से एक्सप्रेसवे की एक लेन का एक हिस्सा धंस गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bundelkhand Expressway: मॉनसून की पहली बारिश में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हकीकत सामने आ गई। पांच दिन पहले ही पीएम मोदी ने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। दरअसल, बुधवार को तेज बारिश के बाद जालौन-छिरिया सलेमपुर के पास मिट्टी कटान से एक्सप्रेसवे की एक लेन का एक हिस्सा धंस गया।

पढ़ें :- Delhi Mayor Election 2024 : भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार किया घोषित, जानिए किन्हें मिला मौका?

इसके साथ ही पानी के तेज बहाव से एक्स्प्रेसवे कई जगहों धंस गया। इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि, इसकी जानकारी होने के बाद यूपीडा ने एक्सप्रेसवे सुधार का काम तेज कर दिया है। बता दें कि, सीएम योगी का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसका निर्माण सबसे तेज गति से कराया गया है।

बीती 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन कैथरी टोल प्लाजा के पास आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा में दिल्ली हाईवे से जोड़ा गया है। 296 किलोमीटर के लंबे इस एक्सप्रेस वे को महज 28 माह में बनाने का दावा किया है।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
बुलंदेलखंड एक्सप्रेसवे की वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।’

 

पढ़ें :- Bihar Weather Update: हीट वेव को लेकर बिहार के 14 जिलों में येलो अलर्ट, कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के आसार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...