1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bundelkhand Expressway: 16 जुलाई को बुलंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Bundelkhand Expressway: 16 जुलाई को बुलंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुलंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। सोमवार को उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैथेरी स्थित एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पहुंचे। यहां पर सीएम योगी प्रधानमंत्री के सभा स्थल, एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुलंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। सोमवार को उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैथेरी स्थित एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पहुंचे। यहां पर सीएम योगी प्रधानमंत्री के सभा स्थल, एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, बोले-हमारा भाई शहीद हुआ और शहादत से अच्छी कोई मौत नहीं होती

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद सीएम येागी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें :- Breaking News : बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान, जानें किसके खाते में आई कितनी सीट, देखें पूरी सूची

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के लिए बुंदेलखंड का हर वासी उत्साहित है। साथ ही कहा कि एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड के सभी जिलों का विकास होगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री का जो सपना है कि यहां डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर बने, उसका भी विकास होगा। झांसी और चित्रकूट में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर इसी के तहत आते हैं, हम लोग उसे भी आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...