HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Buransh flowers : ठीक वक्त से तीन महीने पहले ही खिल उठे बुरांश के फूल, प्रकृति की महिमा से हैरत में लोग

Buransh flowers : ठीक वक्त से तीन महीने पहले ही खिल उठे बुरांश के फूल, प्रकृति की महिमा से हैरत में लोग

हिमालयी राज्यों में  प्रकृति  का श्रंगार करने के लिए हर माह में खूबसूरत फूल खिलते है। "बुरांश"  के फूल मार्च और अप्रैल के महीनों में पहाड़ों की खूबसूरती को चार चांद लगाते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Buransh flowers : हिमालयी राज्यों में  प्रकृति  का श्रंगार करने के लिए हर माह में खूबसूरत फूल खिलते है। “बुरांश”  के फूल मार्च और अप्रैल के महीनों में पहाड़ों की खूबसूरती को चार चांद लगाते है। दिसबंर के माह में  “बुरांश”  के फूल खिलना अचंभा जैसा है। ऐसी ही चौंकाने वाली घटना इन दिनों उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में हो रही है। यहां दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ही बुरांश खिल उठे हैं। ये घटना अनोखी इसलिए है, क्योंकि बुरांश के फूल आमतौर पर 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच खिलते हैं। फूल खिलने से स्थानीय निवासी भी हैरत में हैं। उत्तरकाशी वन प्रभाग की मुखेम रेंज के जंगल में बुरांश खिले दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- अंडरवर्ल्ड डॉन ‘छोटा राजन’ का राइट हैंड बना जूना अखाड़े का संत, पढ़ें प्रकाशानंद गिरि का जुर्म से भक्ति दुनिया का तक सफर…

वनस्पति विज्ञानी इस बदलाव के प्रमुख कारण को जलवायु परिवर्तन से जोड़ कर देख रहे है। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर बुरांश उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है। उत्तराखंड में बुरांश की रोडोडेंड्रोन बारबेट, रोडोड्रेडोन केम्पानुलेटम, रोडोडेंड्रोन अरबोरियम और रोडोडेंड्रोन लेपिडोटम प्रजाति पाई जाती है।

उत्तराखंड में समुद्रतल से 1650 मीटर से लेकर 3400 मीटर की ऊंचाई तक के क्षेत्र में बुरांश के जंगल हैं। आमतौर पर बुरांश के फूल मार्च से अप्रैल के बीच खिलते हैं, पर इस बार समय से तीन महीने पहले ही बुरांश के फूल जंगलों में दिखाई देने लगे हैं।

उत्तराखंड में पारंपरिक उपयोग के तौर पर बुरांश के फूल की पंखुड़ियों का उपयोग खाने में किया जाता है। इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है। लगभग सभी धार्मिक कार्यों में देवताओं को बुरांश के फूल चढ़ाए जाते हैं।

पढ़ें :- Good News : अतिथि शिक्षिकाओं को अब मिलेगा मातृत्व अवकाश, शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...