1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Business news: ऑटो सेक्टर में तेजी से बढ़ रही डिमांड, प्रोडक्शन के लिए 65 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी

Business news: ऑटो सेक्टर में तेजी से बढ़ रही डिमांड, प्रोडक्शन के लिए 65 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी

देश में इन दिनों गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। यात्री वाहन कंपनियां बढ़ी मांग को देखते हुए उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने लगी है। इसको लेकर वित्त वर्ष 2024-25 तक करीब 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Business news: देश में इन दिनों गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। यात्री वाहन कंपनियां बढ़ी मांग को देखते हुए उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने लगी है। इसको लेकर वित्त वर्ष 2024-25 तक करीब 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

पढ़ें :- Google Fired Protesting Employees : गूगल ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला , इजरायल के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मांग और सेमीकंडक्टर संकट लगभग दूर होने के कारण 2022 की शुरुआत के बाद से यात्री वाहनों की मांग अच्छी बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री वाहन उद्योग की थोक बिक्री 37 से 38 लाख इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। इसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 21 से 24 प्रतिशत की वृद्धि संभव है।

इक्रा ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी बाधाओं और सेमीकंडक्टर संकट कम होने के साथ पिछली कुछ तिमाहियों में मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के क्षमता उपयोग में सुधार हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...