1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. By-elections Azamgarh Rampur 2022: चुनाव नतीजों के बाद बोलीं मायावती-भाजपा व सपा के हथकण्डों के बाद बसपा ने दी कांटे की टक्कर

By-elections Azamgarh Rampur 2022: चुनाव नतीजों के बाद बोलीं मायावती-भाजपा व सपा के हथकण्डों के बाद बसपा ने दी कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरी बसपा को हार का सामना करना पड़ा है। बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली यहां पर तीसरे नंबर पर रहे। हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

By-elections Azamgarh Rampur 2022: उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरी बसपा को हार का सामना करना पड़ा है। बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली यहां पर तीसरे नंबर पर रहे। हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने 10 सालों दलित, आदिवासी, बहुजन, अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ भारी नाइंसाफ़ी की: मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्होंने ट्वीट कर​ लिखा है कि, ‘उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है।’

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...