लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को चार प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने कानपुर की घाटमपुर सीट पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंदरजीत कोरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर सैय्यद जावेद अब्बास, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर महाराज सिंह धनगर और जौनपुर की मल्हनी सीट पर लकी यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।
लकी यादव दिवंगत सपा नेता पारसनाथ यादव के पुत्र हैं। उनके निधन के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, उनमें मलहनी सीट ही सपा के कब्जे में थी।