नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा (Karnataka assembly) की 15 सीटों पर उपचुनाव (By-elections) की घोषणा कर दी गई है। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे कर्नाटक चुनाव आयुक्त संजीव कुमार ने रविवार को मतदान की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनावों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग और 9 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके साथ ही 11 नवंबर से आचार संहिता लागू हो जाएगी।
इससे पहले आयोग ने 21 अक्टूबर को 15 सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की थी लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित रहने के कारण फैसले को पांच दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया था। बीते दिनों कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस के 17 विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। सितंबर के महीने में मामले की सुनवाई कर रहे जजों की बेंच से एक जज जस्टिस मोहन शांतनागौदर ने खुद को मामले से अलग कर लिया था।
उपचुनाव के लिए आचार संहिता 11 नवंबर से प्रभावी हो जाएगी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम 11 नवंबर को फिर से शुरू होगा और 18 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।