सोनौली : सोनौली चौकी पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सीओ नौतनवा राजू कुमार साव की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक संपन्न हुई , सीओ ने कहा की जन्म के आधार पर नागिरता व वंश के आधार पर नागरिकता के साथ पंजीकरण के आधार पर नागरिकता देने की सरकार की नीति है और देशी करण व भूमि विस्तार के आधार पर नागरिकता दिए जाने का विधान है , सन 1955 के आधार पर बने कानून बहुत से लोग गुमराह करके आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं ,सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाना गंभीर अपराध है ।
अगर किसी को कोई समस्या हो तो 112 व 1076 पर तत्काल फोन कर करें 5 मिनट में पुलिस आपके पास होगी ,जो कानून अपने हाथ में लेगे , वह बक्से नही जायेंगे, इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विजय राज सिंह, सभासद आमिर आलम,इदु, सहित कस्बे के दर्जनो मौलाना व हाजी उपस्थित रहे ।