1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्या भाजपा का समर्थन कर सकता है टिकैट परिवार ? नरेश से मिले मोदी सरकार के मंत्री संजीव बालियान

क्या भाजपा का समर्थन कर सकता है टिकैट परिवार ? नरेश से मिले मोदी सरकार के मंत्री संजीव बालियान

उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में पश्चिमी यूपी के किसानों के बड़े नेता रहे महेंद्र टिकैट का परिवार किसे समर्थन देगा ये एक बड़ा सवाल है। किसान आंदोलन से चर्चा में आये महेंद्र टिकैट के बड़े बेटे नरेश टिकैत से मोदी सरकार के मंत्री संजीव बलियान ने मुलाकात की है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

सिसौली। उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022(UP Election 2022) में पश्चिमी यूपी के किसानों के बड़े नेता रहे महेंद्र टिकैट का परिवार किसे समर्थन देगा ये एक बड़ा सवाल है। किसान आंदोलन से चर्चा में आये महेंद्र टिकैट के बड़े बेटे नरेश टिकैत से मोदी सरकार के मंत्री संजीव बलियान ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या भारतीय किसान यूनियन भाजपा को चुनाव में समर्थन कर सकता है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

कुछ दिन पहले ही बीकेयू(BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान कर दिया और फिर यूटर्न ले लिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी भी टिकैत परिवार को मनाने में जुटी है। दोनों नेताओं के बीच नरेश टिकैत के घर पर मुलाकात हुई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, नरेश ने कहा है कि बालियान परिवार के आदमी हैं और उनके मिलने के लिए कोई भी आ सकता है।

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने भी दोहराया है कि उनका संगठन किसी के समर्थन में नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि सिसौली सबका घर है, वहां सब लोग जाते हैं। एक मंत्री गए तो वहां दूसरे प्रत्याशी भी थे। एक ही जगह सब बैठे थे। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या बीकेयू ने बीजेपी को माफ कर दिया है? इसके जवाब में टिकैत ने कहा, ”कोई माफ नहीं कर रहे, किसने कहा कि माफ कर दिया। कोई गलतफहमी मे ना रहे।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...