1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. काम की खबर: आज से Fixed Deposit पर ज्यादा ब्याज देगा ये बैंक, जानिए पूरा मामला

काम की खबर: आज से Fixed Deposit पर ज्यादा ब्याज देगा ये बैंक, जानिए पूरा मामला

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: फिक्स्ड डिपाजिट को निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है। आमतौर पर लोग इसे ही चुनते हैं। मगर कई बार ब्याज दर ज्यादा मिल पाने से लोग निराश भी हो जाते हैं। मगर आज से केनरा बैंक नई ब्याज दरें लागू कर रहा है, जिससे लोगों को फिक्स्ड डिपाजिट पर फायदा और मिलेगा। दरअसल, 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की कमी बैंक ने कर दी है। इसके अलावा 2 करोड़ से कम डिपॉजिट रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बैंक ने बदलाव किया है। ऐसे में अब ग्राहकों की एफडी की मैच्योरिटी जल्दी हो जाएगी।

पढ़ें :- DGCA New Rule : एक ही पीएनआर पर बच्चों को फ्लाइट में मिलेगी अलग सीट, Air Passenger को मिली सुविधा

ब्याज दर की नई लिस्ट

7 से 45 दिन पर – 2.95%

46 से 90 दिन पर – 3.90%

91 से 179 दिन पर – 4%

पढ़ें :- दिल्‍ली शराब घोटाला केस में CM अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्‍यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी

180 से 1 साल तक – 4.45%

1 साल की अवधि पर- 5.20%

1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम पर – 5.20%

2 साल या उससे अधिक और 3 साल से कम पर- 5.40 %

3 साल या उससे अधिक और 5 साल से कम पर – 5.50%

पढ़ें :- Anant Ambani-Radhika Merchant marriage : इस देश में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी , नीता अंबानी कर रहीं खास तैयारी

5 साल या उससे अधिक और 10 साल तक के लिए- 5.50%

सीनियर सिटीजन्स के लिए ये है खास

केनरा बैंक द्वारा किए गए बदलाव के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन्स को फिक्स्ड डिपाजिट पर 2.95 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक की ब्याज दरें मिलेंगी। 180 दिनों से लेकर 10 सालों तक मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर बैंक आम ग्राहकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज देता है। मालूम हो, केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपाजिट पर इससे पहले 16 नवंबर 2020 को ब्याज दरों में संशोधन किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...