कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में कई सारी इंडियन ब्यूटी सम्मिलित है। मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) से लेकर सारा अली खान, मानुषी छिल्लर एवं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी कांन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखाई दे रही हैं।
Cannes Film Festival 2023 : कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में कई सारी इंडियन ब्यूटी सम्मिलित है। मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) से लेकर सारा अली खान, मानुषी छिल्लर एवं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी कांन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखाई दे रही हैं। जहां उनका लुक्स कभी ट्रोल तो कभी प्रशंसा बटोरता नजर आ रहा है।
कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर पहुंची उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को देख लोगों को ऐश्वर्या राय की याद आ गई। दरअसल, अपने क्वर्की फैशन सेंस के कारण उर्वशी ट्रोल्स के निशाने पर हैं। छिपकली वाला नेकलेस पहनने के पश्चात् अब वो नीले रंग की लिपस्टिक लगाए दिखाई दी हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Parveen Babi Biopic: परवीन बॉबी की बायोपिक में जल्द नजर आएगी उर्वशी रौतेला, वायरल हुआ वीडियो
कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर पहुंची उर्वशी रौतेला ने डबल शेड के सिंड्रेला गाउन को चुना। ब्लू एंड सिल्वर शेड के गाउन में रेडी उर्वशी ने ऑउटफिट को अपने मेकअप से स्पेशल बनाया था।
View this post on Instagram
साइड पार्टीशन हाई बन और गले में यूनिक नेकपीस के साथ उर्वशी नीले रंग की लिपस्टिक लगाकर तैयार थीं। जो उनके गाउन से पूरी तरह से मैच कर रही थी। हालांकि उनका ये अवतार लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा तथा उन्हें ऐश्वर्या की कॉपी बता रहे हैं।