कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अब तक बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कान फेस्टिवल (Cannes Festival) में ऑफ शोल्डर रिचर्ड क्विन गाउन (off shoulder richard quinn gown) पहन रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आई ।
Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अब तक बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कान फेस्टिवल (Cannes Festival) में ऑफ शोल्डर रिचर्ड क्विन गाउन (off shoulder richard quinn gown) पहन रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आई ।
आपको बता दें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), जो जल्द ही भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी, ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया।
इस मौके के लिए उन्होंने एक ऑफ शोल्डर आइवरी रिचर्ड क्विन कॉउचर गाउन चुना। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ स्टार अनुष्का ने अपने गाउन को जियानवितो रॉसी की हील्स और पीयर शेप के वाइट एंड येलो डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ चोपर्ड की येलो और व्हाइट डायमंड रिंग्स के साथ पेयर किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urfi Javed से पहले इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया अपने लुक से किया खिलवाड़, करवा चुकी लिप सर्जरी
उन्होंने एक स्लीक हेयर बन और क्लीन मेकअप लुक के साथ अपने लुक को और बेहतर बनाया। सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए अनुष्का प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं। इवेंट में उनके साथ केट विंसलेट भी थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Cannes Film Festival: कान्स फेस्टिवल में डेब्यू लुक में छाई मौनी रॉय, वायरल हुई तस्वीरें
इससे पहले, अनुष्का और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली ने नई दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास में भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन से मुलाकात की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sunny Leone in the French Riviera: स्मोकिंग हॉट फैशन में सनी लियोन ने शेयर की हॉट तस्वीरें, आपने देखा क्या?
अनुष्का प्रोसिट रॉय निर्देशित ‘चकदा एक्सप्रेस’ में झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।