हाथरस। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद समेत 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही हाथरस में सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप लगा है। बता दें कि, रविवार को चंद्रशेखर आजाद हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने गए थे।
इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी वहां पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई थी। चंद्रशेखर ने कहा था कि चंदपा कांड में सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। हाथरस के जिलाधिकारी की कार्यशैली ऐसी है कि वे आने वाले समय में बिटिया के परिवार को ही आरोपी बना सकते हैं।
उन्हें सीबीआई जांच पर कतई भरोसा नहीं है। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त दो जजों की निगरानी में जांच होनी चाहिए। उन्होंने परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि या तो परिवार को वाई श्रेणी सुरक्षा मिले, वरना विधानसभा घेरी जाएगी और मुख्यमंत्री को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा।