बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के नए कानून के आधार पर बरेली में विवाह के लिए जबरन र्ध परिवर्तन कराने का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद देवरनियां थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक छात्रा के पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव डालने का केस दर्ज कराया है।
वहीं, मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है। देवरनिया के एक गांव निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से पढ़ाई दौरान गांव के उवैस अहमद ने दोस्ती की। वहीं, अब वह धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा है। आरोप है कि उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।
प्रभारी एसएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर ही सरकार ने उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम लागू किया है। शनिवार रात देवरनिया थाने में इसी कानून के तहत उवैस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।