1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ऑस्ट्रेलिया की संसद परिसर में रेप की घटना का मामला आया सामने, दुखी पीएम ने मांगी माफी

ऑस्ट्रेलिया की संसद परिसर में रेप की घटना का मामला आया सामने, दुखी पीएम ने मांगी माफी

By शिव मौर्या 
Updated Date

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के संसद परिसर में एक महिला के साथ रेप की घटना का मामला सामने आया है। ये घटना करीब दो वर्ष पूर्व की बताई जा रही है। महिला ने रेप का आरोप अपने ही एक सहकर्मी पर लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि डिफेंस मिनिस्टर लिंडा रेनॉल्ड्स के दफ्तर में मार्च 2019 में उसके साथ रेप किया गया था।​

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

मीडिया से बातचीत में महिला ने कहा कि अप्रैल 2019 में ही उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया था, लेकिन अब अपने करियर की चिंताओं के बावजूद औपचारिक शिकायत करने का फैसला लिया है।पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि महिला ने 2019 में ही घटना के बारे में बताया था, लेकिन तब शिकायत दर्ज न कराने का फैसला लिया था।

इस मामले में आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने महिला से माफी मांगी है और जांच कराने का आदेश दिया है। महिला का आरोप है कि उसके सहकर्मी ने संसद परिसर में ही उसका रेप किया था। पीएम का कहना है कि इस मामले से देश के वर्क कल्चर पर भी सवाल उठा है और इसकी जांच कराई जाएगी। महिला का कहना है कि आरोपी मॉरिसन की सत्ताधारी लिबरल पार्टी से भी जुड़ा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...