1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Cauliflower Kachori Recipe: कचौड़ी खाने के शौकीन, तो सर्दियों में जरूर खाएं गोभी की कचौड़ी

Cauliflower Kachori Recipe: कचौड़ी खाने के शौकीन, तो सर्दियों में जरूर खाएं गोभी की कचौड़ी

अगर आप कचौड़ी खाने के शौकीन है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी रेसेपी जो आपको बहुत पसंद आने वाली है और इसे खाकर आपको आनंद ही आनंद आएगा। आइए बताते हैं इसके बारे मे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Cauliflower Kachori Recipe: अगर आप कचौड़ी खाने के शौकीन है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी रेसेपी जो आपको बहुत पसंद आने वाली है और इसे खाकर आपको आनंद ही आनंद आएगा। आइए बताते हैं इसके बारे मे।

पढ़ें :- How to Store Green Coriander: इस तरह से स्टोर करें हरी धनिया हफ्ते भर तक रहेगी ताजा, न ही खराब होगी और न पीली पड़ेगी

गोभी की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

  • 400 ग्राम आटा
  •  250 ग्राम दूध
  • तलने के लिए तेल
  • भरावन के लिए सामग्री-
  • 400 ग्राम फूलगोभी कद्दूकस की हुई
  • 2 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • ¼ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  • ½ चम्मच कसूरीमेथी
  • ½ छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

गोभी की कचौड़ी बनाने का तरीका

सबसे पहले फूल गोभी को धोकर सुखाकर कद्दूकस कर लीजिए। अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हरीमिर्च, धनिया पाउडर, कसूरीमेथी व अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाकर भरावन के लिए रख लीजिए। इसके बाद एक थाल में आटे को छान कर दूध डाल दीजिए और ज़रूरत के अनुसार थोड़ा पानी डालकर मीडियम आटा गूँथ लीजिए। अब गूँथे हुए आटे की लोइया बनाकर रख लीजिए।

इसके बाद एक आटे की लोई को थोड़ा गोल बेलकर इसमें थोड़ा फूल गोभी वाला मिश्रण भरकर हर एक लोई का मुँह बंद कर दें। अब भरी हुई लोई को गोल पूरी की तरह बेल लीजिए। इसके बाद बेली हुई पूरी को गरम तेल में डालकर तल लीजिए। अंत में तली हुई पूरी को टिशु पेपर पर निकाल कर रख लीजिए और चटनी के साथ खाइए।

पढ़ें :- Dahi Bhindi: आज लंंच या डिनर में एकदम अलग तरह से बनाएं भिंंडी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...