
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाये गये उड़ीसा के रिटायर्ड जज मसरूर कुद्दूसी समेत पांच लोगों को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में रिटायर्ड जज के अलावा बीपी यादव, पलाश, विश्वनाथ अग्रवाल और रामदेव सारस्वत को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार को लखनऊ में प्रसाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 3 ठिकानों समेत 8 स्थानों पर छापेमारी की थी।
Cbi Arrested Retired Justice Of Oddissa Highcourt Im Quddusi And Four Others :
सीबीआई ने गोमतीनगर में एल्डिको ग्रीन स्थित प्रसाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के मालिक बीपी यादव के आवास और रिटायर्ड जज इशरत मसरूर कुद्दुसी के ठिकानों पर छापे मारकर कई दस्तावेज बरामद किये थे। सीबीआई ने रिटायर्ड जज कुद्दुसी, लखनऊ में मेडिकल कॉलेज चलाने वाले प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट के मालिक बीपी यादव, पलाश यादव, बिचौलिए विश्वनाथ अग्रवाल, भावना पांडे और मेरठ के वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज के सुधीर गिरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में केस दर्ज किया है।
एफआईआर के मुताबिक प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस उन 46 कॉलेजों में से एक है, जिसे सरकार ने मानक पूरा न करने के मामले में ब्लैकलिस्ट कर रखा है। इन कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोक लगी हुई है। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
सीबीआई के मुताबिक पूर्व जज ने अपने संपर्कों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में केस को रफा-दफा कराने को कहा था। इसी के एवज में भारी राशि की मांग की गई थी। बता दें इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली के एक बिचौलिए के पास से 1 करोड़ की राशि भी जब्त की है।