HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ICICI Bank लोन केस में वेणुगोपाल धूत को CBI ने किया गिरफ्तार, वीडियोकॉन के हैं संस्थापक

ICICI Bank लोन केस में वेणुगोपाल धूत को CBI ने किया गिरफ्तार, वीडियोकॉन के हैं संस्थापक

सीबीआई (CBI) ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक लोन केस (ICICI Bank Loan Case) में वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल धूत (Videocon founder Venugopal Dhoot) को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी जांच एजेंसी से जुड़े लोगों ने दी है। बता दें कि जांच एजेंसी इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व एमडी चंदा कोचर (Former MD Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक लोन केस (ICICI Bank Loan Case) में वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल धूत (Videocon founder Venugopal Dhoot) को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी जांच एजेंसी से जुड़े लोगों ने दी है। बता दें कि जांच एजेंसी इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व एमडी चंदा कोचर (Former MD Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वे फिलहाल तीन दिनों की सीबीआई रिमांड (CBI Remand) पर हैं।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

सीबीआई (CBI) से जुड़े सूत्रों के अनुसार 71 वर्षीय धूत को सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व सीईओ व एमडी चंदा कोचर (Former MD Chanda Kochhar) और उनके पति की गिरफ्तारी के तीन दिनों के बाद की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...