1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करने पहुंची CBI, पत्नी के साथ डिप्टी सीएम भी मौजूद

मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करने पहुंची CBI, पत्नी के साथ डिप्टी सीएम भी मौजूद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम आज पहुंची है। CBI की टीम से पहले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पत्नी के साथ लॉकर की चाबी लेकर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम आज पहुंची है। CBI की टीम से पहले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पत्नी के साथ लॉकर की चाबी लेकर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे। वहीं, इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में वहां पर लोग जुट गए थे। इसको देखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : ADG प्रशांत कुमार, बोले -UP में माफिया पर जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस नीति, अब तक 166 माफियाओं के खिलाफ एक्शन

पीएनबी का ये बैंक गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज में स्थित है। वहीं, CBI की टीम पहुंचने के बाद बैंक के दरवाजे को बंद कर दिया गया है। वहां पर किसी को आने-जाने की अभी इजाजत नहीं है। बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  के घर पर छापेमारी की थी।

इस छापेमारी में CBI ने डिप्टी सीएम के घर से कुछ दस्तावेज और डिवाइस को अपने कब्जे में लिया था। सीबीआई ने उनके लॉकर को भी सीज करा दिया था। आज सिसोदिया की मौजूदगी में इसे खोला गया है। रविवार को सिसोदिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि सीबीआई की टीम अब लॉकर की जांच करने जा रही है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है, जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।

 

पढ़ें :- ...तो रिश्ता पक्का? 'खुशहाल रहे राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा  की जोड़ी',  AAP सांसद ने ट्विटर पर दी बधाई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...