हाथरस। हाथरस केस की जांच अब सीबीआई ने शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। यहीं, इस दौरान वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घटना स्थल पर जांच के बाद सीबीआई की टीम अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची, जहां पड़ताल की।
इसके बाद वह पीड़िता के घर पहुंचे और वहां पर केस से जुड़े तथ्य जुटाए। इसी बीच हाथरस पुलिस की टीम केस दर्ज कराने वाले मृत युवती के भाई को अपने साथ लेकर गई है। सीबीआइ की टीम के साथ पीड़िता का भाई भी मौके पर है। टीम छह गाड़ी में पहुंची है। इस टीम में 15 अधिकारी हैं। घटना स्थल पर सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।