लखनऊ। हमीरपुर में मौरंग खनन में बरती गई अनियमितता को लेकर शनिवार को 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। टीम ने उनके आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। बता दें कि सीबीआई की टीम इस मामले में दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, जालौन, समेत एक दर्जन जगहों पर यह छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि सीबीआई की एक टीम हमीरपुर में भी छापेमारी कर रही है। टीम ने यहां मौरंग का कारोबार करने वाले रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित के घरों पर छापेमारी की है। बता दें कि रमेश मिश्रा समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं जबकि सत्यदेव दीक्षित बीएसपी के वरिष्ठ नेता हैं। इसके अलावा पूर्व आईएएस संध्या तिवारी के घर एवं आईएएस भवनाथ सिंह के घर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। दोनों ही अधिकारी हमीरपुर के जिलाधिकारी रह चुके है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में अवैध रूप से जारी मौरंग खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने 16 अक्टूबर, 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे। जिसके बाद भी वहां अवैध मौरंग खनन होता रहा।
इस मामले में सीबीआई मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि शाम चार बजे कई बड़े नेताओं के बारे में बड़े खुलासे हो सकते है। वहीं छापेमारी के दौरान सीबीआई को समाजवादी पार्टी के नेता के बारे में अहम सुराग मिले हैं। जिसका खुलासा बैठक में किया जाएगा।