1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. CBI का चाइल्ड पोर्न के खिलाफ ‘ऑपरेशन मेघचक्र’, 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

CBI का चाइल्ड पोर्न के खिलाफ ‘ऑपरेशन मेघचक्र’, 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

बाल यौन शोषण (child sexual abuse) से जुड़ी चीजों की ऑनलाइन शेयरिंग के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर दबिश दी है। CBI की तरफ से इसे 'ऑपरेशन मेघचक्र' (Operation Meghchakra) नाम दिया गया है। खबर है कि इंटरपोल सिंगापुर से मिले इनपुट और बीते साल अंजाम दिए गए ऑपरेशन कार्बन (Operation Carbon) के दौरान हासिल की गई जानकारी के आधार पर छापे मारे गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

नई दिल्ली। बाल यौन शोषण (child sexual abuse) से जुड़ी चीजों की ऑनलाइन शेयरिंग के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर दबिश दी है। CBI की तरफ से इसे ‘ऑपरेशन मेघचक्र’ (Operation Meghchakra) नाम दिया गया है। खबर है कि इंटरपोल सिंगापुर से मिले इनपुट और बीते साल अंजाम दिए गए ऑपरेशन कार्बन (Operation Carbon) के दौरान हासिल की गई जानकारी के आधार पर छापे मारे गए हैं।

CBI ने सर्क्युलेशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन मटेरियल (CSEM) के दो मामलों को लेकर एक्शन लिया गया है। खबर है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कथित तौर पर CSEM शेयर करने में शामिल लोगों की शुरुआती जानकारी इंटरपोल (Interpol) न्यूजीलैंड से मिली थी।

यह खुफिया जानकारी CBI ने सिंगापुर के जरिए हासिल की। इससे पहले साल 2021 में सीबीआई (CBI) ने ऑपरेशन कार्बन (Operation Carbon) को अंजाम दिया था। उस दौरान देशभर में 83 लोगों के खिलाफ 76 ठिकानों पर रेड की गई थी और कई गिरफ्तारियां की गई थीं।

ऑपरेशन मेघचक्र (Operation Meghchakra)  के जरिए जांच एजेंसी CSEM को ऑनलाइन शेयर करने में शामिल लोगों का पता लगा रही है। खबर है कि इस तरह के रैकेट को एक व्यक्ति या एक संगठन के स्तर पर भी चलाया जाता है। ऑपरेशन का खास निशाना क्लाउट स्टोरेज फैसेलिटी (Klout Storage Facility) है, जिनकी मदद से पैडलर नाबालिगों से जुड़ी यौन सामग्री को सर्क्युलेट करते हैं।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...