1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CBSE Term 2 Board Exams: सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

CBSE Term 2 Board Exams: सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

CBSE Term 2 Board Exams: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ये परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CBSE Term 2 Board Exams: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ये परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

पढ़ें :- Breaking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

बोर्ड का यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र यहां जाकर नोटिस को पढ़ सकते हैं और आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइड पर जारी किया जाएगा।

बता दें कि, 5 जुलाई 2021 को कोरोना महामारी को लेकर अनिश्चितता के चलते बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी। छात्र पिछले साल की तरह परीक्षा केंद्रों से परीक्षा में शामिल होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...