बुधवार 8 दिसंबर को भारत वर्ष के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army Helicopter crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का देहांत (Bipin Rawat passed away) हो गया है।
Bollywood news: बुधवार 8 दिसंबर को भारत वर्ष के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army Helicopter crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का देहांत (Bipin Rawat passed away) हो गया है।
इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई असंभव है। देश के इस जांबाज सिपाही के देहांत पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है
अनुपम खेर ने सीडीएस बिपिन रावत के दुर्भाग्यपूर्ण देहांत पर अफसोस व्यक्त किया है। अभिनेता ने सीडीएस के साथ कुछ मुलाकातों की फोटो शेयर कर लिखा ‘सीडीएस #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 एवं फौजी ऑफिसर्स के देहांत का सुनकर बहुत दुख हुआ। #जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला, उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस तथा देश के प्रति अथाह प्रेम था। उनसे हाथ मिलाकर दिल एवं जुबान से खुद ब खुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द’
सोनू सूद ने जनरल बिपिन रावत की तस्वीर साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। लिखा ‘आप हमेशा जिंदा रहेंगे’।
करण जौहर ने लिखा ‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं भारतीय सेना के सैनिकों के देहांत से शॉक्ड एवं बेहद दुखी हूं। उन्होंने देश की सेवा में जो जांबाजी एवं निस्वार्थ भाव दिखाया, उसे सलाम करता हूं, हम इस क्षति से शोकग्रस्त हैं। रेस्ट इन पावर।’
General #BipinRawat nahi rahe… Very Sad news pic.twitter.com/LsC4TWQT6f
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) December 8, 2021
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि ‘इस खबर के पश्चात् मेरा मन विचलित है। बहुत ही दर्दनाक दुर्घटना, बहुत बड़ी क्षति, बहुत बड़ा नुकसान, डिफेंस के क्षेत्र में उनका योगदान देश कभी नहीं भूला पाएगा।जनरल बिपिन रावत ने बहुत सेवाभाव से सेना में रहकर देश की सेवा की है। नमन।
‘उरी फिल्म की अभिनेत्री यामी गौतम ने भी बिपिन रावत के आकस्मिक देहांत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिपिन रावत एवं अपनी टीम के साथ तस्वीर साझा कर लिखा ‘सेना दिवस का यादगार पल। 15 जनवरी 2019… हमारे लिए कभी ना भूलने वाला दिन। एक भारतीय होने के नाते, इस दुखद खबर को प्रोसेस नहीं कर पा रही हूं। एक देश के रूप में हम सभी इस शोक में साथ हैं।’
CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के ११ अन्य अफ़सरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूँ. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2021
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी शोक जताया है। वे लिखती हैं ‘CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अधिकारीयों के हेलीकॉप्टर हादसे में देहांत की खबर अत्यंत वेदनादायी है। इससे हमारे देश की बेहद बड़ी क्षति हुई है। मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूं। मैं इनके परिवार के दुख में सम्मिलित हूं।’
अनिल कपूर को भी झटका लगा है। वे लिखते हैं- ‘एक शॉकिंग एवं गहरी क्षति। उनके परिवार को संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं। जरनल बिपिन रावत से मिलना मेरे लिए गर्व की बात थी। ओम सद्गति।’