रक्षाबंधन हर भाई बहन के लिए बराबर का महत्व रखता है। एक आम जिन्दगी जीने वाले भाई बहन हो या चकाचौंध की दुनिया में रहने वाले सिलेब्रिटीज, रक्षाबंधन का दिन सभी को भावुक करने वाला होता है। सिलेब्रिटीज भी अपने भाइयों और बहनों को लेकर उतने ही भावुक होते हैं जितना उन्हें सिलेब्रिटी बनाने वाले लोग।
कुछ सिलेब्रिटीज की सोशल मीडिया पोस्टस के जरिए अपनी भावनाएं अपने फालोअर्स के लिए शेयर कीं हैं। किसी ने अपने भाईयों के साथ राखी का त्यौहार मनाया है तो किसी ने अपनी बहन के साथ, तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस राखी अपने भाई—बहन से दूर रहकर उन्हें याद करते नजर आए।
{ यह भी पढ़ें:- एली अवराम को नहीं, बल्कि इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या }
कृति सेनन ने अपनी छोटी बहन के साथ मनाई राखी –
{ यह भी पढ़ें:- इस पोर्न स्टार की सेल्फी ने मचाया सोशल मीडिया पर धूम }
मलाइका अरोड़ा खान ने अपनी छोटी बहन अमृता के साथ सेलीब्रेट किया रक्षाबंधन –
{ यह भी पढ़ें:- Hate Story 3 की हॉट एक्ट्रेस सलमान खान से करना चाहती है शादी }
परणिती चोपड़ा ने अपने भाईयों के साथ सेल्फी की शेयर –
{ यह भी पढ़ें:- अर्जुन रामपाल के जीजा पर एयरहोस्टेस ने लगाया यौन शोषण और धमकाने का आरोप, FIR दर्ज }
उर्वशी रौतेला ने अपने भाई के साथ तस्वीर शेयर की –
विराट कोहली श्रीलंका दौरे के चलते घर न लौट पाने पर अपनी बड़ी बहन और घरवालों की याद में शेयर की तस्वीर –