मुस्लिम समुदाय आज शबेबरात का पर्व मना रहा है। इस दिन आमतौर पर सुबह से ही मस्जिदों और कब्रिस्तानों में जो चहल-पहल सजावट और भीड़-भाड़ देखने को मिलती थी वह इस बार पूरी तरह से गायब है।
गोरखपुर में कोरोना संकट का साया शबेबरात पर्व पर पूरी तरह से हावी है जिसकी वजह से यहां सन्नाटा पसरा है और खामोशी छाई है। देशव्यापी लाकडाउन के कारण गोरखपुर में शबे बरात पर्व के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय में पूरी तरह से खामोशी है।
मस्जिदों कब्रिस्तानों में सन्नाटा पसरा हुआ है तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं के आह्वान पर गोरखपुर में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा घरों में रहकर शबे बरात का पर्व मनाया जाएगा। शहर के तमाम कब्रिस्तान के दरवाजों पर नोटिस चस्पा कर दी गई है कि आप अपने घरों में रहकर ही धर्मिक क्रिया करम करें l
बाइट.. मोहम्मद दीन अंसारी सेक्रेटरी गोरखनाथ कब्रिस्तान
बाइट – गोरखनाथ स्थित कब्रिस्तान में कब्रों की देखभाल करने वाले परवेज अहमद ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में शबेबरात के मौके पर ऐसा सन्नाटा कभी नहीं देखा ।
रिपोर्टर….रवि जायसवाल