1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब अस्पतालों में भर्ती होने के लिए कोरोना जांच नहीं है जरूरी

केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब अस्पतालों में भर्ती होने के लिए कोरोना जांच नहीं है जरूरी

कोरोना संकट के बीच देश में इलाज के लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दी गयी थी। वहीं, अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब अस्पतालों में उपचार के लिए कोरोना जांच अ​निवार्य नहीं होगा। केंद्र सरकार ने अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की राष्ट्रीय नीति में संशोधन किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में इलाज के लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दी गयी थी। वहीं, अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब अस्पतालों में उपचार के लिए कोरोना जांच अ​निवार्य नहीं होगा। केंद्र सरकार ने अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की राष्ट्रीय नीति में संशोधन किया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

बता दें कि, अब तक अस्पतालों में भर्ती होने के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होती थी। नए बदलाव के तहत, अब रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। बता दें कि, कोरोना जांच के चक्कर में मरीजों को काफी परेशानी होती थी। जांच के चक्कर में कई मरीज अपनी जान तक गंवा देते थे।

ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी कर दीं। साथ ही, इस संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि नई नीति को तीन दिन में अमल में लाया जाए।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की नई नीति के तहत संदिग्ध मरीजों को सस्पेक्टेड वॉर्ड में एडमिट किया जाएगा। ये वॉर्ड कोविड केयर सेंटर, पूर्ण समर्पित कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पतालों में भी बनाए जाएंगे। नई पॉलिसी में यह भी साफ किया गया है कि मरीजों को उनके राज्य के आधार पर भी इलाज देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...