नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आजकल अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए है। उन्होने रविवार को महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कस दिया।
कार्यक्रम में उन्होने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं। वहीं उन्होने कहा कि वादे पूरे न करने पर जनता उनकी पिटाई भी करती है। उन्होने आगे कहा कि सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं। गडकरी ने इस दौरान कहा कि मैं वही वादे करता हूं जो पूरे कर सकता हूं। इस कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में शामिल कराया है।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है। इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े के साथ बीजेपी के कई नेता भी वहीं मौजूद थे। वहीं नितिन गडकरी के वादों को लेकर दिए गए बयान के बाद वहां मौजूद सभी बीजेपी नेताओं के चेहरे की हवाईयां उड़ी थी। सभी नेता एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आए।