सोनौली: नवरात्र माह शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है मगर उसकी सफलता में कोई कमी न आये इसके लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डु खान ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियो में लग गए है और नवरात्र पर्व पर होने वाले रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों,पड़ाव स्वामी,सब्जी मंडी दुकानदारो के साथ एक बैठक किये जिसमें रामलीला की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई।
इस अवसर पर सर्व सम्मति से यह तय हुआ कि नौ दिन तक चलने वाले रामलीला को देखने के लिए दूर-दराज से लोगो का आना होता है इसलिए सब्जी मण्डी की साफ- सफाई बेहद जरूरी हो जाता है इसलिए सभी दुकानदार अपनी दुकान से निकलने वाले मलबे को इकट्ठा करेंगे और उसे नगर पालिका की गाड़ी के द्वारा नगर से बाहर फेका जाएगा और नौ दिन तक मछली मंडी की दुकान भी उक्त स्थान पर नही लगाया जाएगा,इस पर सभी दुकानदारो ने अपनी सहमति जताया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “नवरात्र पर्व सभी त्योहारों में प्रमुख त्योहार है और स्वच्छता हमारी पूजी है इसलिए हम सबका धर्म बनता है कि इस पवित्र त्योहार पर रामलीला स्थल को पूरी तरह साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में हम अपना पूरा जोर लगाएं ताकि दूर-दराज से आकर रामलीला देखने आने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,अध्यक्ष रामलीला कमेटी लालमन जायसवाल,संरक्षक मनीष वर्मा,कांछा वर्मा, विनोद पटवा,बद्री अग्रहरि, धीरेंद्र सागर चौरसिया,गौतम कुशवाहा,सादाब अन्सारी,जाबेद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विजय चौरसिया