1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सस्ता सोना-चांदी खरीदने का मौका आज, चेक करें 10 ग्राम का रेट

सस्ता सोना-चांदी खरीदने का मौका आज, चेक करें 10 ग्राम का रेट

कोरोना महामारी के बीच सोने की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 4 मई को गोल्ड का भाव 47,314 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गोल्ड फ्यूचर की बात करें तो यह MCX पर 0.06 फीसदी यानी 27 रुपये की गिरावट के साथ 47,292 रुपये के लेवल पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच सोने की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 4 मई को गोल्ड का भाव 47,314 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गोल्ड फ्यूचर की बात करें तो यह MCX पर 0.06 फीसदी यानी 27 रुपये की गिरावट के साथ 47,292 रुपये के लेवल पर है। वहीं, सिल्वर फ्यूचर का भाव 0.19 फीसदी यानी 137 रुपये की गिरावट के साथ 70763 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हाजिर बाजार में उच्चतम शुद्धता वाला सोना 46,900 रुपये में बिका है, जबकि चांदी की कीमत शुक्रवार को 68,475 रुपये थी।

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की बात करें तो यहां भी गिरावट है। यहां सोना हाजिर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,789.02 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 26.74 डॉलर प्रति औंस पर थी, जबकि प्लेटिनम 0.1 फीसदी घटकर 1,228.94 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया।

चेक करें 24 कैरेट गोल्ड का भाव

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

4 मई को 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो राजधानी में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 49780 रुपये है। वहीं, चेन्नई में 48250 रुपये, मुंबई में 45370 रुपये और कोलकाता में 49110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेक करें 22 कैरेट गोल्ड का भाव

4 मई को 22 कैरेट वाले गोल्ड के भाव की बात करें तो दिल्ली में 45580 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं, चेन्नई में 44230 रुपये, मुंबई में 44370 रुपये और कोलकाता में 46320 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।

ऐसे चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

पढ़ें :-  Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...