1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Chardham Yatra 2023 : केदारनाथ यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण पर 19 जून तक रोक, जानें क्या है मामला?

Chardham Yatra 2023 : केदारनाथ यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण पर 19 जून तक रोक, जानें क्या है मामला?

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक को सरकार ने बढ़ा दिया है। पहले पंजीकरण पर 10 जून तक रोक लगाई गई थी। अब इसे बढ़ाकर 19 जून किया गया है। जबकि ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बरकरार है। पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप कार्यालय में आगामी 19 जून तक केदारनाथ की यात्रा (Kedarnath Dham Yatra)   के लिए पंजीकरण नहीं होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक को सरकार ने बढ़ा दिया है। पहले पंजीकरण पर 10 जून तक रोक लगाई गई थी। अब इसे बढ़ाकर 19 जून किया गया है। जबकि ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बरकरार है। पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप कार्यालय में आगामी 19 जून तक केदारनाथ की यात्रा (Kedarnath Dham Yatra)   के लिए पंजीकरण नहीं होंगे। जो यात्री पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं वे यात्रा सकते हैं।

पढ़ें :- UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10वीं के 89.55 फीसदी तो 12वीं के 82.60 प्रतिशत छात्र पास

13.38 लाख यात्री करा चुके हैं केदारनाथ के लिए पंजीकरण

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए पंजीकरण करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। इनमें 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)  के लिए पंजीकरण कराया है। मई में लगातार मौसम खराब होने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Dham Yatra)  के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई थी। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 10 जून तक केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)  के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

 

पढ़ें :- ब्रज के चहुंमुखी विकास के लिए रहूंगी तत्पर, भाजपा ने विलुप्त धरोहरों को संजोया : हेमा मालिनी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...