मुम्बई। मंगलवार शाम अचानक फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू में प्रदर्शनाकारियों से मिलने पंहुच गयी थी जिसके बाद यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी और उनकी मूवी छपाक का भी जमकर विरोध किया गया। वहीं अब उनकी मूवी पर धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का भी आरोप लगने लगा है। रियल कहानी पर बनी दीपिका की छपाक मुवी पर आरोप लगा है कि रियल एसिड अटैक के आरोपी नदीम खान का नाम बदलकर राजेश किया गया है। मुस्लिम आरोपी का नाम बदलकर उसे मूवी में हिंदू दिखाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
Laxmi Agarwal faced a brutal Acid attacked in 2005 in New Delhi by Nadeem Khan as she refused to marry him
Question : Why in film @deepikapadukone changed the name “Nadeem Khan” to Hindu name “Rajesh”?
Shameless Hindus will still watch film and clap
— #GauravPradhan 🇮🇳 (@DrGPradhan) January 8, 2020
पढ़ें :- यूपी: 24 घटे में मिले कोरोना संक्रमित 27357 केस, लखनऊ में 5913 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जेएनयू छात्रों का समर्थन करने के बाद लगातार दीपिका पादुकोण विवादों के घेरे में आ गयी हैं, अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कन्हैया कुमार के साथ दीपिका वहां क्या करने गयी थी। पहले उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी, अब उनकी फिल्म पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगना शुरू हो गया है। मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब ट्विटर पर राजेश और नदीम खान नाम ट्रेंड होने लगा।
If a Nadeem who was the man who threw acid on the brave girl on whom the @deepikapadukone movie #Chhappak is based has been changed to Rajesh then it is shameful, deceitful and deliberate. #boycottchappak
— Savio Rodrigues 🇮🇳 (@PrinceArihan) January 8, 2020
लोगों ने छपाक मूवी के निर्देशक की मांसिकता पर सवाल उठाना शुरू कर दिये हैं। एक यूजर ने लिखा- लक्ष्मी अग्रवाल के चेहरे पर नदीम खान ने एसिड फेंका था। मेरा सवाल ये है कि क्यों फिल्म में नदीम खान के नाम को हिंदू नाम राजेश में बदला गया। क्या शर्मनाक हिंदू अभी भी फिल्म को देखेंगे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है अगर नदीम वही है जिसने लक्ष्मी पर एसिड फेंका जिसकी कहानी पर फिल्म छपाक बेस्ड है। तो नदीम का नाम बदलकर राजेश करना शर्मनाक, धोखेबाजी और जानबूझकर किया गया काम है। सभी यूजर्स का आरोप है कि मुस्लिम आरोपी को हिंदू नाम देना मेकर्स के एजेंडे को सूट करता है। लोगों ने इसे एंटी हिंदू बॉलीवुड गैंग का काम बताया है।
Chhapak is based on true Real Life story of Laxmi the Асid Attack victim. Then WHY Perpetrator name changed from Nadeem to Rajesh ?? #boycottchhapaak #boycottdeepikapadukone pic.twitter.com/HqE89L2uak
— Rosy (@rose_k01) January 8, 2020
आपको बता दें कि नई दिल्ली की खान मार्केट के पास 2005 में 15 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी अग्रवाल पर 32 साल के नदीम ने एसिड फेंका था। बताया गया कि उस वक्त लक्ष्मी के परिवार की आर्थिक हालत ज्यादा अच्छी नही थी इसलिए वह एक बुक स्टोर में काम किया करती थी। इसी दौरान आते जाते उसकी दोगुनी उम्र के नदीम खान ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया तो लक्ष्मी ने प्रपोजल ठुकरा दिया। बस इसी बात पर नदीम ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। एक दिन जब लक्ष्मी अपने स्टोर जा रही थी तभी नदीम खान ने उस पर एसिड फैंक दिया। बताया जा रहा है कि दीपिका की फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनी है, फिल्म में दीपिका का नाम लक्ष्मी है जबकि आरोपी का नाम राजेश रखा गया है।
Deepika padukone changed the culprit in her upcoming movie from Nadeem Khan to Rajesh. If she doesn’t have the guts to show reality in her movie that’s based on a reality, then sorry she is a fake personality who cannot be considered as a role model….. pic.twitter.com/YmnC0k7HAc
— Virat M Vasani🕉🇮🇳 (@ViratMVasani1) January 8, 2020
पढ़ें :- Nora Fatehi ने एक बार फिर दिलबर सॉन्ग पर हिलाई गजब कमरिया, मूव्स देख फैंस ही नहीं माधुरी के भी उड़े होश