1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Chhath Puja Geet 2021: छठ पूजा के वो सदाबहार गीत जिसे अपनी आवाज से सजाया है अनुराधा पौडवाल ने, यहां सुनें

Chhath Puja Geet 2021: छठ पूजा के वो सदाबहार गीत जिसे अपनी आवाज से सजाया है अनुराधा पौडवाल ने, यहां सुनें

आपको एक बात जान कर के हैरानी होगी कि छठ पूजा के गीत को भोजपुरी गायकों के अलावा बॉलीवुड के गायकों एंव गायिकाओं ने भी बड़े उत्साह से गाया है। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मनाया जानें वाला ये त्योहार अब भारत के बड़े शहरों में मनाया जानें लगा है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Chhath Puja Geet: आपको एक बात जान कर के हैरानी होगी कि छठ पूजा के गीत को भोजपुरी गायकों के अलावा बॉलीवुड के गायकों एंव गायिकाओं ने भी बड़े उत्साह से गाया है। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मनाया जानें वाला ये त्योहार (Festival) अब भारत के बड़े शहरों में मनाया जानें लगा है। जिसमें मुंबई और दिल्ली जैसे शहर प्रमुख हैं। अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) जो की हिन्दी भक्ति गानों की मशहूर गायिका हैं। लेकिन उन्होंने छठ पूजा (Chhath Puja) की गीत को भी उपनी आवाज दे कर के उसे मधुर बनाया है। हम आपको उनके द्वारा गाये कुछ विशेष गीतों का लिंक निचे की तरफ दे रहे हैं। जिसे आप खोल के देख और सुन सकते हैं।

पढ़ें :- Madhuri and Karisma Dance Video: दिल तो पागल है के गाने पर माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने दी परफॉर्मेंस

प्रथम गीत — अनुराधा पौडवाल — कांच ही बास के बहंगिया

द्वितीय गीत — अनुराधा पौडवाल — उग हे सुरज देव

पढ़ें :- Malaika Arora Hot Video: मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, देख फैन्स को आया पसीना

तृतीय गीत — अनुराधा पौडवाल — मोरबो रे सुगवा धनुख

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...