लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को दिक्कत न हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रहीं है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पेंशनधारकों से उनको हो रहीं परेशानी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. मुरादाबाद के रहने वाले जाहिद ने बैंक खाते में पेंशन आने पर खुशी जताई वहीं उन्होंने अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. जाहिद की समस्या पर मुख्यमंत्री ने इलाज की समुचित व्यवस्था करने के आदेश जिलाधिकारी को दिए जिसके बाद प्रशासन ने जाहिद से जानकारी ली है. सीएम के आश्वासन के बाद जाहिद काफी खुश है और मुख्यमंत्री का आभार जता रहे है.
मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले जाहिद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है और मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते है. लॉकडाउन के बाद जाहिद के सामने रोजी-रोटी का संकट आया लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बैंक खाते में एडवांस पेंशन जमा करने से उनकी यह दिक्कत दूर हो गयी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेंशन धारकों से बात की और लॉकडाउन के दौरान आ रहीं दिक्कतों की जानकारी ली. इसी दौरान जाहिद को भी प्रशासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिला. जाहिद के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनसे पेंशन सम्बन्धी समस्या पूछी तो जाहिद ने पेंशन समय पर आने की बात कही. मुख्यमंत्री से बात करते हुए जाहिद ने अपनी बीमार बेटी के इलाज में असमर्थता जताई तो मुख्यमंत्री ने इलाज में मदद का आश्वासन दिया और जिलाधिकारी को तुरंत मदद मुहैया कराने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीएम मुरादाबाद ने समाज कल्याण अधिकारी को जाहिद की मदद का आदेश दिया है जिसके बाद अधिकारियों ने जाहिद की बेटी की बीमारी का रिकार्ड मंगाया है. जाहिद के मुताबिक उनकी बेटी शादीशुदा है और पिछले कई दिनों से बीमार है. स्थानीय डॉक्टर जांच के लिए पैथोलॉजी जाकर टेस्ट करने को कहते है लेकिन आर्थिक तंगी के अभाव में जाहिद इलाज नहीं करा पा रहें. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जाहिद जहां मदद को लेकर भावुक है वहीं उनको उम्मीद है कि अब उनकी बेटी का इलाज हो पाएगा।