बाल दिवस के मौके पर कई सिलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किए हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बच्चों की एक वीडियो को शयेर किया है। उन्होंने बेटी समिषा और बेटे विआन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दोनों आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
Children’s Day Special: बाल दिवस के मौके पर कई सिलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किए हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बच्चों की एक वीडियो को शयेर किया है। उन्होंने बेटी समिषा और बेटे विआन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दोनों आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
शिल्पा ने दोनों बच्चों को सबसे क्यूट स्ट्रेस बस्टर भी बताया है। दरअसल, शिल्पा ने अपने बच्चों का प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इसमें बेटी अपने भाई के बाल पकड़े लटकी दिख रही है। वह अपने भाई के ऊपर बैठती है तो कभी लातें मारती है। विआन उससे बाल छुड़ाने के लिए चिल्लाता है। बोलता है, मैं जा रहा हूं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
अभिनेत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ये मुस्कुराहटें मेरे हर दिन का मोटिवेशन हैं। ये दोनों मेरे इतने बड़े स्ट्रेस बूस्टर हैं और एनर्जी देने वाले हैं कि इन्हें धन्यवाद नहीं कह सकती। यह रिमाइंडर है कि हमें अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखना चाहिए और हर कीमत पर इसे बचाना चाहिए। इस दुनिया में सूरज की रोशनी से भरी हर छोटी आत्मा को बाल दिवस की शुभकामना।