1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Chili Momos Recipe: स्ट्रीट फूड खाने के हैं शौक़ीन, तो ऐसे घर में बनाये चिली मोमोज

Chili Momos Recipe: स्ट्रीट फूड खाने के हैं शौक़ीन, तो ऐसे घर में बनाये चिली मोमोज

मोमोज सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आता है. तिब्बत में उत्पन्न होने वाले नरम और स्वादिष्ट व्यंजन ने कई साल पहले भारत में अपनी जगह बनाई है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chili Momos Recipe: मोमोज सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आता है. तिब्बत में उत्पन्न होने वाले नरम और स्वादिष्ट व्यंजन ने कई साल पहले भारत में अपनी जगह बनाई है.

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

आप कई तरह के मोमोज (Momos) का आनंद ले सकते हैं.  अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको बताते हैं कैसे आप बना सकते हैं चिली मोमोज।

चिली मोमोज बनाने के लिए सामग्री

  • मैदा- 2 कप
  • तेल- 1 चम्मच
  • नमक स्वाद अनुसार
  • प्याज- 1 कप
  • गाजर- 1 कप
  • बीन्स- 1/2 कप
  • लहसुन- 2 चम्मच
  • अदरक- 2 चम्मच
  • गोभी- 1 कप
  • शिमला मिर्च- 2 चम्मच
  • नमक- स्वाद अनुसार
  • मिर्च-1 चम्मच
  • अदरक- 2 चम्मच
  • प्याज- 2 पीस (चार भाग में कटा हुआ )
  • शिमला मिर्च- 2 पीस
  • मिर्च पेस्ट- 2 चम्मच
  • टमाटर की चटनी- 2 चम्मच
  • सोया सॉस- 1 चम्मच

चिली मोमोज बनाने की विधि

सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लेकर उसमे तेल और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए उसका आटा गूंथ  लें। अब इस आटे से छोटी-छोटी लोई बना लें। एक कटोरी में प्याज, गाजर, बीन्स, लहसुन, अदरक, गोभी, शिमला मिर्च, मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अब लोई को बेलकर उसके ऊपर सब्जी डालकर उसे ऊपर से बंद कर दे ताकि वो फटे नहीं।

इसके बाद इसी तरह सारे मोमोज बनाकर रख लें। अब कुकर में थोड़ा सा पानी डालकर गरम कर लें। कुकर के भीतर मोमोज लगे हुए कंटेनर को डालकर 10 मिनट तक ढककर पकाएं। 10 मिनट बाद मोमोस निकालकर उसे थोड़े से तेल में फ्राई कर लें। उसके बाद एक पैन में लहसुन, प्याज और शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें। अब उसी पैन में मिर्च का पेस्ट, टमाटर की चटनी और सोया सॉस डालकर थोड़ा सा भूनने के बाद उसमे मोमोज डालकर हल्का सा चला लें।

पढ़ें :- Nestle Row : नेस्ले की गुणवत्ता पर सवाल एक्शन में सरकार , शिशु उत्पादों में अधिक चीनी होने की रिपोर्ट के बाद CCPA ने उठाया ये कदम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...