1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे का विस्तार कर रहा है लेकिन पीएम खामोश हैं : राहुल गांधी

चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे का विस्तार कर रहा है लेकिन पीएम खामोश हैं : राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का ये दौरा कई मायनों में बेहद ही अहम है। दौरे के तीसरे दिन भी उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने चीन से जारी गातिरोध को लेकर कहा कि चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे का विस्तार कर रहा है लेकिन पीएम मोदी खामोश हैं। मिस्टर 56 ने महीनों से ‘चीन’ शब्द नहीं कहा है। हो सकता है कि वे ‘चीन’ शब्द कहकर बात शुरू करेंगे।’

पढ़ें :- NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक, जानिए मीटिंग में क्या हुई बात?

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, यदि हम राष्ट्र का देखते हैं कि प्रधानमंत्री ने पिछले छह सालों में क्या किया है। उन्होंने एक कमजोर भारत, एक विभाजित भारत, एक ऐसा भारत बनाया हैं जहां भाजपा-आरएसएस की विचारधारा पूरे देश में नफरत फैलाती है।

हमारी सबसे बड़ी ताकत, हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।’ राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा अब नौकरी पाने में सक्षम नहीं हैं। यह उनकी गलती नहीं है। यह हमारे प्रधानमंत्री द्वारा की गई कार्रवाईयों का दोष है।

प्रधानमंत्री हमारे किसानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने तीन नए कानून बनाए हैं वो भारतीय कृषि को नष्ट करने और इसे दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को सौंपने वाले हैं। कल्पना कीजिए कि कानूनों में से एक स्पष्ट रूप से बताता है कि किसान खुद की रक्षा के लिए अदालत में नहीं जा सकते।’

 

पढ़ें :- पोस्टर वार : भगवंत मान का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- बड़े-बड़े अहंकारी आए और चले गए, लोकतंत्र में सबको पोस्टर लगाने का है हक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...