भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना के जवान बॉर्डर पर और ज्यादा सख्त हो गए हैं। कहा जा रहा है कि चीन इसी तरह हवाई क्षेत्र में लंबे समय से सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा था।
नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना के जवान बॉर्डर पर और ज्यादा सख्त हो गए हैं। कहा जा रहा है कि चीन इसी तरह हवाई क्षेत्र में लंबे समय से सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीते दो तीन हफ्ते में चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई बार अपने ड्रोन्स भेजे गए। इसके जरिए चीन लगातार हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की कोशिश करता रहा है।
भारत ने उतारे लड़ाकू विमान
चीन द्वारा लगातार हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को देखते हुए भारत ने भी सख्ती शुरू कर दी है। चीन की इन हरकतों को देखते हुए भारत ने कई बार क्षेत्र में तैनात अपने फाइटर जेट्स को उतारना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीते कुछ हफ्तों में दो-तीन बार ऐसा हुआ, जब वायुसेना को एलएसी के पार आने की कोशिश कर रहे ड्रोन्स को खदेड़ने के लिए लड़ाकू विमान उतारने पड़े। वायुसेना को इन खतरों से निपटने के लिए सुखोई-30 एमकेआई जेट्स का सहारा लेना पड़ा।