गोरखपुर। महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में आज शास्त्री चौक पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीन का राष्ट्रीय ध्वज चीन निर्मित खिलौने तथा चीनी राष्ट्रपति के पोस्टर फुके गए चीन की नापाक हरकत के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उसके खिलाफ नारे लगाए…
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद और पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश चाइना के खिलाफ सड़कों पर उतरा है भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी अब समय आ गया है कि चाइना को उसकी औकात दिखाई जाए आज हम लोगों ने चाइना के सभी सामानों का बहिष्कार कर दिया है आज हम लोगों ने चीन निर्मित खिलौनों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है भारत का बच्चा बच्चा चाइना को सबक सिखाने के लिए तैयार है हम लोग आर्थिक तौर पर चाइना का कमर तोड़ने को तैयार हैं अब यह प्रयत्न करते हैं कि चीन निर्मित किसी भी सामान को हम लोग नहीं खरीदेंगे..
सपा नेता आशुतोष गुप्ता और मृत्युंजय यादव” बिट्टू “ने कहा की पूरी दुनिया में चीन बेनकाब हो चुका है हम माननीय प्रधानमंत्री जी से कहना चाहते हैं कि पूरे देश की जनता आपके साथ है आप चाइना को सबक सिखाइए क्योंकि यह धूर्त देश अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है…
प्रदर्शन में- विनोद यादव, राहुल गुप्ता इमामुद्दीन अहमद, विकास चंद यादव, बिरजू कुमार गुप्ता, जेपी गुप्ता, भगुनाथ निषाद, किशन यादव” रानू”, साबिद अली मोहम्मद, सुल्तान अशफाक, मोहम्मद जैद, रौनक श्रीवास्तव, मृत्युंजय यादव बिट्टू, आशुतोष गुप्ता, सुल्तान अशोक, मोहम्मद अयाज इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट, राहुल गुप्ता, पूर्व महापौर प्रत्यासी