लखनऊ। स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़िता छात्रा मंगलवार को बिना अनुमति के घर से निकल पड़ी तो एसआईटी ने उसे बीच रास्ते पर ही रोंक लिया। दरअसल वो अपने भाई और सुरक्षाकर्मियों के साथ न्यायालय जाने के लिए निकली थी, तभी इसी भनक एसआइटी को लग गई। उसने बीच रास्ते पर ही पीड़िता को घेर लिया और पूछताछ करने लगी।
छात्रा ने बताया कि वह कोर्ट में हस्ताक्षर करने जा रही थी। इस पर एसआईटी ने उसके आसपास फोर्स तैनात कर दी और सुरक्षा घेरे में ही कोर्ट तक जाने को कहा। हालाकि बाद में एसआईटी ने जरूरी लिखापढ़ी की और सुरक्षा घेरे में उसे कोर्ट भेजा।
उधर बीच रास्ते में पुलिस से घिरी छात्रा को देखकर पूरे क्षेत्र में हल्ला उड़ गया कि छात्रा को एसआईटी ने हिरासत में लिया है। बताते चलें कि स्वामी पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है। लोगों में तेजी से चर्चा फैलने लगी कि एसआईटी ने छात्रा को घर से हिरासत में लिया है।