पटना। बिहार चुनाव में एनडीए से अलग हुए लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि इस बार प्रदेश में बीजेपी और लोजपा की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार की विदाई तय है। शनिवार उन्होंने नीतीश कुमार को शराबबंदी को लेकर घेरा।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि, शराबबंदी के नाम पर बिहार में लोगों को तस्करों के रूप में लेबल किया जा रहा है। बिहार की महिलाएं खुद के लोगों को तस्करों के रूप में बदलते हुए नहीं देखना चाहती हैं।
शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है।बिहार कि माताएँ बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती।बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूँघ लिया है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 24, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री के साथ, अन्य सभी मंत्रियों को पता है कि राज्य में बेरोजगारी में वृद्धि के बीच शराब की तस्करी बढ़ रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी ने मौन धारण कर लिया है। बता दें कि, नीतीश कुमार के तीसरे कार्यकाल में सीएम चुने जाने के बाद 2016 में बिहार में शराबबंदी कर दी गयी थी।
सीएम के अनुसार, शराबबंदी से असंख्य लाभ हुए हैं और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। सीएम नीतीश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य के इस कदम की सराहना की। वहीं, चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके शासन पर सवाल उठा रहे हैं।