पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी पर हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा। चिराग ने कहा कि बिहार में 2025 के पहले कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसके लिए सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी करें।
पिता रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाने पर चिराग ने कहा कि वो सीट भारतीय जनता पार्टी की थी, बीजेपी स्वतंत्र है कि किसी को भी प्रत्याशी बनाए। इस मौके पर चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र भी जारी किया है।
पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग ने कहा उनका (रामविलास पासवान) जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी बिना नाम लिए हमला किया है। चिराग ने कहा कि बिना किसी गठबंधन और स्टार प्रचारकों के हमने विधानसभा की एक सीट पर जीत हासिल की, तथा 24 लाख वोट प्राप्त किए हैं।