लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बाद बंद हुए सिनेमा हाल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं। इसको लेकर यूपी सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। वहीं, इस दौरान कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। जारी गाइडलाइंस के अनुसार, इस दौरान 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे।
हालांकि, कंटेनमेंट जोन में आने वाले सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को मंजूरी नहीं दी गई है। शासन की तरफ से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का पूरी तरीके से पालन करना होगा। फिलहाल सिनेमाघर के अंदर साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है।
सिनेमाघर के मैनेजर ने कहा, ‘दर्शकों की सेहत का पूरा खयाल रखने की तैयारी में हम जुटे हैं। हम चाहते हैं कि दर्शक बिना किसी डर, बिना किसी खौफ के फिल्म देखने के लिए आएं। वह पहले की तरह फिल्म को एंजॉय करें। पर उन्हें भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, वे मास्क जरूर लगाएं।’