नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली, बिहार, कोलकता, भोपाल समेेत कई हिस्सों में लोगा नागरिकता कानून को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। वहीं, इस विरोध प्रदर्शन को देखकर सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया हैै। हर जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने आज शहर में होने वाले प्रदर्शनों के चलते दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं। इस कारण इन स्टेशनों मेंट्रो ट्रेने नहीं रूकेंगी। इन स्टेशनों के नाम हैं- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिर्का, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन।
हालांकि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रोस्टेशन पर गाड़ियों का इंटरचेंज जारी रहेगा। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आज जगह—जगह होने वाले प्रदर्शनों के चलते आस—पास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी हैै। इसके तहत प्रभावित इलाके में 4 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते।
पूरे यूपी में लागू है धारा 144
नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इस कारण पूरे यूपी में चप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि, धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।- @dgpup pic.twitter.com/rOK6UZyTWC
पढ़ें :- गूगल की Gmail यूर्जस को चेतावनी, शर्तें और नियम ना मानने पर बन्द हो जाएंगी ये सुविधायें
— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2019